पहाड़ हौसलें से हिम्मत से
पहाड़ दिन रात खड़े रहते हैं!
चाहें सर्दी हो चाहें बरसात हो
चाहें कुछ भी वो अड़े रहते है!
तेज तूफ़ानों मे बर्फीली रातों में
हिम्मत से हमेशा अड़े रहते हैं!
एक एक पत्थर में मजबूती से
चट्टान के रूप मे गड़े रहते हैं!
पहाड़ दुनियाँ के हर कौने मे
अनेकों रूपों में जड़े रहते है!
©abhishek sharma
#hills