काफी समय पहले की बात है, एक किसान के पास एक जादुई हंसनी थी, जो प्रतिदिन एक सोने का अंडा देती थी। इस अंडे से किसान के घर का की सारी जरूरत बड़े आराम से चल जाती थी, किसान उस अंडे को सोनार के पास बेच देता था।
सोनार उसे काफी धन देता, जिससे किसान और उसका परिवार बड़े आराम से अपनी जिंदगी जीते थे। किसान और उसकी पत्नी बहुत खुश थे और यह खुशी लंबे समय तक जारी रही।
©Aman
#agni