मेरे हसीन पलों की तरह तुम्हारी भी रातें हसीन होंगी,
महका होगा तुम्हारे दिल का हर कोना
एक हसीन सुबह भी हुई होगी,
अब तुम्हारा मुझे भूल जाना तो लाज़मी हैं,
तुमने मेरी जगह किसी और को जो दी होगी।।
©S.P.Singh
#SAD 😥
हसीन पल जो बीते तेरे संग वो तेरे जाने के बाद भी बहुत याद आते हैं।।