मैं नींद में था पर सपने हक़ीक़त के थे
साहब कुछ अज़नबी अपने हक़ीक़त केथे
सुर सरगमों से भटका हुआ था दूर तलक
पर जिंदगी के सारे तराने हक़ीक़त के थे
खिलौने कई थे बाजार में बिकने को
पर नये के मुकाबले पुराने हक़ीक़त थे
चांद सितारें आसमां सब मनगढंत थे सिर्फ़
तुफां से उजड़े आशियाने हक़ीक़त के थे
किसी के कहने पर उसे वेवफ़ा कैसे कहूं
वो आ न सका पर बहाने हक़ीक़त के थे
©Harlal Mahato
सब हक़ीक़त के थे...
#Past
#Nojoto #nojotohindi #nojotoshayari #nojotopoet vks Siyag Shalini Pandit siya pandey indira indu singh Asha...#anu Antima Jain Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" kittu❤ Sandip rohilla nensi gangele