$$ जिंदगी संघर्ष बहुत करती है, कभी ठहरकर कुछ दूर चलती, मंजिल दूर दिखती फिर भी ना थकती, जिंदगी है जो रूकती ही नहीं, कभी मौसम की मार , तो कभी खुद पर होने वाले कष्ट की मार, मगर जिंदगी है जो कुछ पल ठहराती फिर चलती, उस अनजान मंजिल की ओर जो ख्वाब और सपनों में देखा, जिंदगी संघर्ष इस कदर करती रुठती संभालती फिर आगे बढ़ जाती है..।
।$$ @mit $$
©Amit Gorakhpuri
#Colorlovelife2k24$$ @mit $$