#post1 Abnormal Psychology
असामान्य मनोविज्ञान (abnormal psychology) मनोविज्ञान की वह शाखा है जो मनुष्यों के असाधारण व्यवहारों, विचारों, ज्ञान, भावनाओं और क्रियाओं का वैज्ञानिक अध्ययन करती है। असामान्य या असाधारण व्यवहार वह है जो सामान्य या साधारण व्यवहार से भिन्न हो। साधारण व्यवहार वह है जो बहुधा देखा जाता है और जिसको देखकर कोई आश्चर्य नहीं होता और न उसके लिए कोई चिंता ही होती है।
(Abnormal psychology is the branch of psychology that deals with the scientific study of the unusual behaviors, thoughts, knowledge, feelings, and actions of humans. Abnormal or extraordinary behavior is that which is different from normal or ordinary behaviour. Ordinary behavior is that which is often seen and which is not surprising and no concern at all).
वैसे तो सभी मनुष्यों के व्यवहार में कुछ न कुछ विशेषता और भिन्नता होती है जो एक व्यक्ति को दूसरे से भिन्न बतलाती है, फिर भी जबतक वह विशेषता अति अद्भुत न हो, कोई उससे उद्विग्न नहीं होता, उसकी ओर किसी का विशेष ध्यान नहीं जाता। पर जब किसी व्यक्ति का व्यवहार, ज्ञान, भावना, या क्रिया दूसरे व्यक्तियों से विशेष मात्रा और विशेष प्रकार से भिन्न हो और इतना भिन्न होकि दूसरे लोगों को विचित्र जान पड़े तो उस क्रिया या व्यवहार को असामान्य या असाधारण कहते हैं।
(Although there is some characteristic and difference in the behavior of all human beings, which distinguishes one person from another, yet unless that characteristic is very wonderful, no one gets disturbed by it, no one gets any special attention towards it. But when a person's behavior, knowledge, feeling, or action is different from other people in a particular amount and special way and is so different that it seems strange to other people, then that action or behavior is said to be abnormal or extraordinary).
इसका विषय-वस्तु मूलतः अनाभियोजित व्यवहारों (maladaptive behaviour), व्यक्तित्व अशांति (personality disturbances) एवं विघटित व्यक्तित्व (disorganized personality) का अध्ययन करने तथा उनके उपचार (treatment) के तरीकों पर विचार करने से संबंधित है।