Happy 21St to us!!!!!!
पहले पल से आज तक,
हर मुश्किल में साथ,
जीवन के हर सफर में,
हर डगर में तुमने दिया साथ।
क्योंकि तुमने समझे मेरे,
सारे जज़्बात,
हर खुशी, हर गम,
हर बात।
21 वर्षो का सफ़र,
बड़े खट्टे मीठे अनुभव के साथ,
गुजार आज बढ़ रहे 22 के ओर,
ले कर एक नए अनुभव की डोर।
अब ये तीसरे दशक का साथ,
कराएगी कई नए अहसास,
बच्चो के खुशियों के साथ,
होंगे और भी अनूठे प्रयास।
साथ यूंही बना रहे,
जज़्बात यूंही बना रहे,
यही है ईश्वर से प्रार्थना,
यही है अब मनोकामना।
©Archana Chaudhary"Abhimaan"
#21stAnniversary