ये भ्रम ना पालना अपने तुम्हारे
अपनापन दिखाएंगे
जब हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती
तो अपने क्या अपने हो जाएंगे
प्रकृति से अच्छा कोई प्रमाण नहीं
इसीलिए उम्मीद की चाह में
अपनी जिंदगी मत गवाना
खुश रहना और खुश रहते ही
जिंदगी के सफर पर चलते जाना
©Pinky Mishra