धन्य हुआ ये देश हमारा जो
ऐसा रत्न पाया,
स्वर कोकिल सुरों की देवी
ह्रदय नमन है शत-शत बार,
विकल्प नहीं है आपका कोई
कंठ सुरीली जो आपने पाई,
ह्रदय मैं जीवित है आप हमेशा
छोड़ गई जो छाप वह गहरा,
सरगम गीत सब अमर हुआ आपसे
त्याग दें बस आपका हुआ है,
अमर रहेंगी अमर हैं आप
कर गई जो ऐसा काम,
धन्य हुआ ये देश हमारा जो
ऐसा रत्न पाया,
स्वर कोकिल सुरों की देवी
ह्रदय नमन है शत-शत बार।।🙏🙏
©Kanchan Pathak
लता दीदी को समर्पित #LataMangeshkar #Nojoto #nojotohindi #Hindi #Quotes #Trending #kanchanpathak #Love