दीवाली नजदीक ये आई
----------------------_-----
दीवाली नजदीक ये आई ,
घर में चल रहीं साफ सफाई,
खर्चा ने चिंता हैं बढ़ाई,
मार रहीं ऐसे महंगाई,
दिल जला रहीं हैं मंहगाई,
दीवाली नजदीक आयी,
घर में चल रहीं साफ सफाई।
मिडिल क्लास की मुश्किल बढ़ गई ,
नीचे बालो की जान निकल गई,
उन को कोई चिंता न खाई,
जिन के पास हैं, बहुत कमाई,
जिन के पास हैं बहुत कमाई,
दीवाली नजदीक आयी,
घर में चल रहीं साफ सफाई।
तेल बाती सब महंगे हों गईं,
आसमान को भाव छू गई,
क्या करें कुछ समझ न आई,
कोई उपाय देत न दिखाई,
कोई उपाय समझ न आई,
दीवाली नजदीक आयी,
घर में चल रहीं साफ सफाई।
©IG @kavi_neetesh
#Diwali हिंदी कविता कविता कोश Extraterrestrial life कुमार विश्वास की कविता Entrance examination