पसंद है मुझे ढलते सूरज को निहारना,
सिखाता है यह भी हमारे अस्तित्व को निखारना।
जैसे चढ़ता सूरज हम में नई आशा जगाए,
वैसे ही ढलता सूरज,
परेशानियों के भी ढलने का आश्वासन दे जाए।
पल पल संग हालात बदलता है,
उम्मीदो से ही तो इंसान चलता है
©Vasudha Uttam
#SunSet #nojotonews