White "कुछ चीजें परिबद्ध नहीं की जा सकती।
उसे केवल मेहसूस किया जा सकता है,
जैसे संघर्ष के दिनों में
हमारे कंधे पर किसी के हाथ का मानवीय स्पर्श;
जैसे हमारी खुशियों के लिए
किसी के हृदय में स्पंदित प्रार्थनाएँ,
जैसे हमारे सबसे बुरे समय में
किसी का गले लगाना;
जैसे हमारे सपनों तक पहुँचने में
किसी का दीया बनकर,
हमारे मार्ग के अंधेरों को मिटाना।"
©Vikram Kumar Anujaya
#sad_shayari