जब रास्ते में अँधेरा उतर आए
और मैं सड़क पर रौशनी ढूँढती हूँ
तो तुम्हारा एहसास होता है
आँधियों के झोंके भी जब
आकर प्यार से सहला जाए
तो तुम्हारा एहसास होता है
तेज धूप की तपिश हो और
सूरज की किरणें आकर गुदगुदा जाए
तो तुम्हारा एहसास होता है
जब सारे मौसम के थपेड़े भी
मेरे अनुकूल हो तो
सिर्फ तुम्हारा एहसास होता है
©Shikha Srivastava
#एहसास #sath #sathi #Pyar