"गरीब बाप के लिए बेटीयां
मुसीबत नहीं होती
ये और बात है की गरीब के पास
समाज से लडने के लिए
दौलत की ताकत नहीं होती
गरीब बाप के लिए तो
उनका गुरुर होती है बेटीयां
दिखवे की चिज या
कमाई का साधन नहीं होती
वो तो इस्लिये डरते हैं
बेटी पेदा करने से गरीब लोग
जितने होते हैं जीवन में उनके
ताने उत्तनि परशानियां नहीं होती
🙏 👸"