ज़रा सोया था,
लेकिन खुद को कभी खोया ना मैंने,
मैं राह में भटका भी,
फिर भी खुद को कभी भूला ना मैंने,
है नया सवेरा जब खिला,
तब राहे भी देने लगी हमें मंज़िल का पता॥
अब इस रौशनी का दामन हम कभी ना छोड़ेंगे,
चाहे रुठे ज़माना,
अपने सिवा किसी और पर अब कभी भी यकीन हम ना करेंगे॥
©Alisha Phillips(Asha!)
#Freedom #AbSirfKhudParYakeenHaiMujhe #MereBezubaanJazbaat #asha!