साथ हमारा कामिल हो या ना हो, जज़्बात हमारे हकीक़त मे तब्दील ज़रूर होंगे, जिये जो पल उन राहों में, तसव्वुर मे वो फिर ज़िंदा होंगे, है तू उजाला मेरी ज़िंदगी का, रोशन मेरे हर खवाब मे, चाहतों की उम्मीद है तू, इस जन्म में ना सही, यकीन है मुझे, अगले हर जन्म में हमदम ज़रूर होंगे।
#हमदम