आसान नहीं होता
जिसे आप जुड़ जाते हो,
दिल से उसे दूर जाना, टूट जाते हैं कई ख्वाब,
टूट जाते हैं कई उम्मीदें
संभलना मुश्किल हो जाता है .....
दूर जाना, भूल जाना नहीं होता
दूर जाना वो जो आप उसके लिए feel करते हो वो खत्म हो जाना नहीं होता...
सच तो यह है जब किसी भी Reason से थोड़े भी दूर होते हैं
तो और भी ज्यादा करीब महसूस करते हैं...
ये जिंदगी है ना जाने कहां लेकर जाएगी कभी-कभी समझ ही नहीं आता है...!
©राधेकृष्णा
#राधेकृष्णा ❣️ #राधेराधे 🙏