कि जब तुमसे बात होती है
तब खुशियां मेरे साथ रहती हैं।
तुझसे दूर होकर मेरी रूह मुझसे नाराज़ रहती है।
कि तू जब साथ होता है
मेरी आंखों में होती है चमक
तेरे रूठ जाने से, मेरी आँखें सूखी रहती हैं ।
तेरी आवाज तेरी तस्वीर तेरे मैसेज से बनता है मेरा दिन,
बिना तुझे देखे, मेरा मुकद्दर मुझसे रूठा रहता है।
©Roshni Mehar
#hands loves quotes love status