अपनों की खुशी की परवाह करता वो,
फिर भी सब उससे रूठ जाते हैं।
गिर - गिर कर उठने की कोशिश करता,
फिर भी कामयाबी के रास्ते छूट जाते हैं,
जिम्मेदारियों के बोझ के तले
हर बार उसके सपने टूट जाते हैं।
दुखों के भार को हंसी खुशी वो ढोता
सच में लड़का होना भी आसान नहीं होता।
©The Sanjana Bhatt