तेरी ही मोहब्बत में सुकून मिलता है मुझे...
वरना सभी की जिंदगी में लाखो दीवाने पड़े है....
मेरे दिल मे छुपा दर्द है बहोत गहरा...
और दर्द में लिपटे कई अफ़साने पड़े है.....
कोई मुझ जैसा बदनसीब भी नजर आता नहीं कही...
जिसे अपने गम हमदम को खुद बताने पड़े है...
दिल् करता है उठा लू सारे गम तेरी जिंदगी से भी...
जबकि
लाखो गम मेरे ....खुद के सिरहाने पड़े है.....
अब और दिल्ल को ना दुखा...कुछ और कह के...
अभी भरे नहीं है...
तेरे दिए..ज़ख्म पहले से पुराने पड़े है...
तेरी रुस्वाई ना बदल पाएगी....
मेरी मोहब्बत तेरे लिए.....
तेरी यादों के साथ आशु भी मुझे छुपाने पड़े है....
खुदा कैसे करेगा मेरे साथ चाह कर भी इंसाफ...
मुझे तो दूसरों की खुशियो के लिए..
अपने गवाने पड़े है..
और बिना मतलब के कुछ नहीं देता ये जालिम जमाना..
कुछ अच्छा कर के....
ये सितम भी मुझको कमाने पड़े है..
अभी से ना तरस खा मेरी हालत पर
रोते हुए तो मुझे सदिया ही बीत गयी..... और
अच्छे दिन आने में तो अभी जमाने पड़े है...
Sku..🥰✍️✍️😶
©Shakina
#Apocalypse