White एक वक्त ऐसा था जब टूट चुका था मैं
एक लड़की मेरी जिंदगी में आती है और मेरी उससे दोस्ती हो जाती है
ज़िन्दगी से तो मैं हार चुका था पर इसने सिखाया जिदंगी जीना मुझे
किसी के चाहत में इस तरह डूबा हुआ था मैं ,
की खुद भूलकर उसका हो चुका था मैं
शायद ये सिर्फ दोस्ती ही नहीं उससे भी खास थी
शायद वो मेरे लिए मेरी life line थी
घंटों कब बीत जाते थे कुछ पता न चलता था
ऐसा लगने लगा था कि वो मेरी और मै उसका होने लगा था
वो दिन आ ही गया जब उसने मुझसे पूछ लिया मेरे दिल का राज कैसे छुपाता मै उससे और कर दी एक नई यात्रा की शुरुआत
अब ये दोस्ती दोस्ती सी ऊपर उठ चुकी थी
मेरी और उसकी प्रेम कहानी की शुरुआत हो चुकी थी
उसके साथ एक अलग ही सुकून था
क्योंकि मेरे उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उसे जुनून था
मेरे लिए सबसे बेहतर बन चुकी थी वो और हमेशा साथ रहने की कसमें वायदे कर चुकी थी वो।
एक साल कैसे बीत गए कुछ पता न चला था
पर अब मैं अपनी जिंदगी में थोड़ा व्यस्त रहने लगा था
शायद यही चीज उसे पसंद न आई
जो वो हमारे बीच में कुछ लड़ाई और दूरियां ले आई।
अब वो दिन आ ही गया उसने किसी और से बात करना शुरू कर दिया
और मुझे उसने खुद से थोड़ा दूर कर दिया
एक बार फिर जिंदगी से हारता जा रहा था मैं
पर समझ नहीं आ रहा था क्या करता मै
शायद किस्मत में हमारा एक होना लिखा न था ,या ये कहूं कि उसे मेरे साथ रहना अब पसंद न था?
इसलिए भुला दी उसने मेरी सारी यादें ,
मिटा दिया सब कुछ, जो कुछ भी हमारे बीच में था
और हो गई मुझसे दूर जैसे मै कोई पराया मर्द था
जो लड़की कभी न छोड़ने की कसमें वायदे खा चुकी थी
आज वही लड़की किसी और के लिए मुझे छोड़ कर जा चुकी थी ।।
©Ankit yadav
sad shayri