" चल उस खौफनाक कहानी को
अलविदा कहते हैं
और जिन्दगी की नयी पारी को
शुरू करते हैं
ये ख़ुदकुशी क़ाबिल नहीं अपने
हम खुदको मुस्कुराहट के लायक मानते हैं।।।
हाँ.... कुछ बुरे लम्हों ने दस्तक दी थी दिल में
उन बुरे लम्हों को एक ख्वाब समझते हैं
गर कुछ बुरा हुआ है जिन्दगी में
तो उससे बहुत अच्छा भी होगा
चल फाड़ उन पन्नों को किताब से
कुछ नए खूबसूरत पन्ने जोड़ते हैं। ।।।
©Rowdy Girl
"