Mere EX Ki Shaadi - By Prerana Upadhyay | Live Vid

Mere EX Ki Shaadi - By Prerana Upadhyay

Monday, 16 November | 09:00 pm

Price: ₹49.00

Expired

हम में से ज्यादातर लोग कभी ना कभी प्यार में पड़े होंगे ! किसी का प्यार चार दिन चला होगा तो कइयों का शायद चार साल ! और कुछ तो ऐसे होते हैं जो प्यार से होते होते शादी के बंधन में बांध जाते हैं ! जिन लोगों का बीच में ही ब्रेकअप हो जाता है उनमे से कुछ लोग दुआएं करते की एक्स से दोबारा मुलाकात ना हो ! सोचो अगर की आपकी एक्स किसी रोज अचानक कॉल करे, या अपनी शादी का इनविटेशन भेज दे तो क्या हो ! हाहाहाहाहा क्यों अभी से दिमाग का दही हो गया ना !🤣😆

लखनऊ में पीजी स्टूडेंट और बेहतरीन कलाकार Prerana Upadhyay लेकर आ रही हैं एक रोमांटिक कॉमेडी शो जिसका नाम है "Mere EX KI Shaadi" ! इस शो में हमारी कहानी की हेरोइन का कुछ अरसे पहले किसी से रिलेशन हुआ करता था जो किसी वजह से आगे बढ़ ना सका और वो दोनों एक दूसरे से अलग हो गए ! एक रोज अचानक से हमारी हेरोइन को उसके एक्स बॉयफ्रेंड की शादी का इनविटेशन आ जाता ! हाहाहाहाहा है ना बहुत अटपटी और उलझी उलझी सी कहानी, अब आप पूछोगे की आखिर ये एक्स कौन है तो ये जानने के लिए शो में चले आओ ! 😂😜

आज ही शो बुक कर लो दोस्तों, क्या पता एक्स की शादी देखने का मौका दोबारा मिले या नहीं !🤩🤩🥳

People who shared love close

More like this

Trending Topic