🇮🇳 शहीद ए आज़म 🇮🇳
करके खुदको शहीद ,
अपने मुल्क को आजाद कर गए ।
वो शहीद ए आज़म है ।
खुदके घर को वीरान और अपने देश को आबाद कर गए ।।
ना भूलेंगे उनके लहू के एक एक कतरे को ।
जिनकी शहादत ने इस मुल्क को मुकम्मल हिंदुस्तान कर गए ।।
करके खुदको शहीद ,
अपने मुल्क को आजाद कर गए ।
©Lafz-e-Kabir
शहीदों को मेरे लफ्जों में सलाम करता हूं। 🙏
शेयर और लाइक करे ।
कॉमेंट में बताए कैसा लिखा है ।।