White आप सबको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए एक उपयोगी बात बता रहा हूं हमेशा मनुष्य को सत्य में जीना चाहिए सत्य के आनंद को जानने वाला मनुष्य कभी ना ही अंधेरे से डरता है और ना ही अत्यधिक प्रकाश से डरता है वह हमेशा स्थिर रहकर अपने जीवन को जीता है और समय का विशेष ध्यान रखिए क्योंकि समय में जो कार्य घटना होता है उसे कार्य का आभास मनुष्य को लगभग हो ही जाता है क्यों अनायास तो कोई कार्य नहीं दुर्घटना होती है और यही बात भगवान राम के साथ घटित हुई सुबह को उनकी ताजपोसी होनी थी हो गया 14 साल का बनवास
©Rajinder singh bhati
#sad_quotes आपके लिए उपयोगी बात