White सुनो भगवन, जले तन मन,
दिल में है क्रोध आंखें हैं नम,
जहां देखूं वहां लाशें,
सच की रुकने को हैं सांसें,
अमर देखूं झूठ होता,
मिले इंसाफ न्याय रोता,
ना करो देर देख अंधेर,
सच को नोचें झूठ के शेर,
लड़कियां हो ना अब बेबस,
वेहशियों की कटे नस नस,
राम को भेजो लें अवतार,
कृष्ण का हो सुदर्शन वार,
के दिन कोई तो आए वो,
पढ़ें बेखौफ हम अखबार,
©Pankaj Pahwa
#Shiva