तुम लोट के आओगी यह सोचकर दिल बहलाने की आदत हो गई
तुमने बोला था कि आऊंगी इसलिए हर शाम तुम्हारे इंतजार की आदत हो गई
मैं क्या कर जाता यह मैंने सोचा नहीं था
लेकिन मेरे संस्कारों ने मुझे रोका था
तुम मुझे भूल गए यह मैं नहीं जानता
अगर तुम सामने होती तो यहR kतुम्हें आज भी पहचानता
मैं तुम्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा
हर पल हतुम्हारी यादों को दिल से लगाऊंगा
R k sen
यह सोचा नहीं था