गरीबी इंसान को जिंदगी में न जाने कितनी बार उसे मारती है, जब वो अपनी अपने परिवार की ख्वाहिशों को पूरा करने में असमर्थ होता है ये कविता मेरी उन पर ही है, या ये समझाओ के मैने भी इसे सहा है और देश में ना जाने कितने इसे जूझते आ रहे हैं इसमें इनके ही दर्द बयना किया है 🙏🏻🙏🏻🌷🌷🌷 # faujimunday #yourquotedidi#bestyqhindiquotes#yqhindi#yqdidi#गरीबी