मात्र सूर्य की एक किरण ही,
समस्त अंधकार को समाप्त करने के लिए काफी होती है।
फिर भले ही वो अंधकार आपकी असफलताओं का हो,
या निराशाओं का या भिन्न-भिन्न प्रकार के कष्टों का,
एक छोटे-से सही प्रयास और सकारात्म्क सोच का उजाला,
उन सब के लिए पर्याप्त होता है।।
©dpDAMS
#Sunrise