मेरी ज़िंदगी के कुछ उसूल
ज्ञान कम रखो लेकिन सही रखो
सिर्फ किताब का ज्ञान ही वास्तविक दुनिया भी पता होनी चाहिए
बोलने से ज्यादा लोगो को सुनो और समझो
क्योंकि हर जगह जवाब देना आपकी अहमियत घटा देता है
बदला लेने से ज्यादा माफ़ करने में विश्वास रखो
क्योंकि भगवान बैठा है सबके कर्मो का हिसाब करने के लिए
और सबसे ज्यादा बाते अपने माता पिता से करो
क्योंकि एक यही है जो आपकी बातों को गम्भीरता से सुनते
और सही सलाह देते है
©Kajal kumari