ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे लाल प | हिंदी Poetry

"ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे लाल पीले नीले हैं ग़ुब्बारे रंगीले हैं पकड़ के रखना हाथों में ग़ुब्बारे शर्मीले हैं ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे उंगली पर धागा होगा उस पर ग़ुब्बारा होगा धागा है उम्मीदों का, ग़ुब्बारा तदबीरों का धागा छूट न पाए कभी दिल ये टूट न जाए कहीं ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे ग़ुब्बारे की मानिंद बस आसमान को तकना तुम आशाओं की डोरी से गुब्बारे से बंधना तुम दुनिया से ना डरना तुम आपस में ना लड़ना तुम ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे ©Kausar Raza"

 ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे

लाल पीले नीले हैं ग़ुब्बारे रंगीले हैं 
पकड़ के रखना हाथों में ग़ुब्बारे शर्मीले हैं 

ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे

उंगली पर धागा होगा उस पर ग़ुब्बारा होगा 
धागा है उम्मीदों का, ग़ुब्बारा तदबीरों का
धागा छूट न पाए कभी दिल ये टूट न जाए कहीं 

ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे

ग़ुब्बारे की मानिंद बस आसमान को तकना तुम 
आशाओं की डोरी से गुब्बारे से बंधना तुम
दुनिया से ना डरना तुम आपस में ना लड़ना तुम

ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे

©Kausar Raza

ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे लाल पीले नीले हैं ग़ुब्बारे रंगीले हैं पकड़ के रखना हाथों में ग़ुब्बारे शर्मीले हैं ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे उंगली पर धागा होगा उस पर ग़ुब्बारा होगा धागा है उम्मीदों का, ग़ुब्बारा तदबीरों का धागा छूट न पाए कभी दिल ये टूट न जाए कहीं ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे ग़ुब्बारे की मानिंद बस आसमान को तकना तुम आशाओं की डोरी से गुब्बारे से बंधना तुम दुनिया से ना डरना तुम आपस में ना लड़ना तुम ग़ुब्बारे लो ग़ुब्बारे चार आने की ग़ुब्बारे ©Kausar Raza

#airballoon

People who shared love close

More like this

Trending Topic