White खुद से खुद को समझाकर,पढ़ कर तो देखो बच्चो,
कितना अच्छा लगता है।।
जीवन में एक कीर्तिमान
गढ़ कर तो देखो बच्चो
कितना अच्छा लगता है।
दूर हो जाओ व्यर्थ के काम से
फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम से
गर देखो यूट्यूब टेलीग्राम भी तो
मकसद हो पढ़ना आराम से।।
इतनी तो फिक्र करो अपने बाबा की
इकट्ठा करते पैसे कैसे इंतजाम से
सुबह दुलारी शाम को प्यारी अम्मा
कैसे रोटी देती तुमको भरी थकान से
तुम समझ सको तुम्हे समझा सके
गुरु तुम्हारे ढोते भरी पिटारी ज्ञान से
दे सकते हो हर तोहफ़ो से ऊपर उनको
दे देना बस अच्छे परिणाम इम्तिहान से
उस दिन मिल जाता है सब कुछ उनको
रोशन कर दो अपना नाम सम्मान से।।
तब जाकर ये सब बाते,कितना सच्चा लगता है।
खुद से खुद को समझाकर,पढ़ कर तो देखो बच्चो,
कितना अच्छा लगता है।।
जीवन में एक कीर्तिमान,गढ़ कर तो देखो बच्चो,
कितना अच्छा लगता है।।
©आदर्श 'आज'
#teachers_day