Unsplash आज नहीं अभी नहीं, वह कल आता,कभी नहीं, सोच | हिंदी Shayari

"Unsplash आज नहीं अभी नहीं, वह कल आता,कभी नहीं, सोच सोच के दिन हम यूं ही गंवाए, जी लो,इससे पहले, जिंदगी थम सी जाए। जो तुम्हें खुशी दे, खुद को, वह करने से रोकना नहीं, यह दुनिया क्या कहेगी, तुम यह सब सोचना नहीं, छोटी सी जिंदगी हमारी सोचने में क्यों बिताएं, जी लो,इससे पहले जिंदगी थम सी जाए। हम सभी मुसाफिर हैं, जिंदगी के इस नगर में, किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनना, हो सके तो इस सफर में, जाने अगला लम्हा उनकी दुआ से खास हो जाए, जी लो, इससे पहले जिंदगी थम सी जाए।। दीपाली कालरा ©Simran Koli"

 Unsplash आज नहीं अभी नहीं,
वह कल आता,कभी नहीं,
सोच सोच के दिन हम यूं ही गंवाए,
जी लो,इससे पहले,
जिंदगी थम सी जाए।

जो तुम्हें खुशी दे, खुद को,
वह करने से रोकना नहीं,
यह दुनिया क्या कहेगी,
तुम यह सब सोचना नहीं,

छोटी सी जिंदगी हमारी सोचने में क्यों बिताएं,
जी लो,इससे पहले जिंदगी थम सी जाए।

हम सभी मुसाफिर हैं,
जिंदगी के इस नगर में,
किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनना,
हो सके तो इस सफर में,

जाने अगला लम्हा उनकी दुआ से खास हो जाए,
जी लो, इससे पहले जिंदगी थम सी जाए।।
दीपाली कालरा

©Simran Koli

Unsplash आज नहीं अभी नहीं, वह कल आता,कभी नहीं, सोच सोच के दिन हम यूं ही गंवाए, जी लो,इससे पहले, जिंदगी थम सी जाए। जो तुम्हें खुशी दे, खुद को, वह करने से रोकना नहीं, यह दुनिया क्या कहेगी, तुम यह सब सोचना नहीं, छोटी सी जिंदगी हमारी सोचने में क्यों बिताएं, जी लो,इससे पहले जिंदगी थम सी जाए। हम सभी मुसाफिर हैं, जिंदगी के इस नगर में, किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनना, हो सके तो इस सफर में, जाने अगला लम्हा उनकी दुआ से खास हो जाए, जी लो, इससे पहले जिंदगी थम सी जाए।। दीपाली कालरा ©Simran Koli

#camping shayari love sad shayari shayari in hindi motivational shayari sad shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic