White My Heart खुद पर गुस्सा हैं हम "मौमिता" कि त | हिंदी Po

"White My Heart खुद पर गुस्सा हैं हम "मौमिता" कि तेरी मदद को हम आ न सके। शर्मिंदा हैं हम खुद पर , कि उन दरिंदों को हम पहचान न सके। बलात्कार उन्होंने बस तुम्हारा नही, बलात्कार हम सब का कराया है, हैवानियत भरा कत्ल करके तुम्हारा, हम सब को जीते जी मार गिराया है। जन्म दिया बेटियों को हमने, पर सुरक्षा उनको दे न सके, पाल पोष कर बड़ा किया, पर जीने की आजादी दे न सके। प्राण तुम्हारे गए हैं, मौमिता और शिथिल हम पड़ रहे, काबिलियत हमारी काम न आ रही, डर डर के जीना सीख रहे। कैसे पहचान करें हम उन कुत्तों की, जो हमारी बहन बेटियों को नोच रहे, यदि पकड़ा जाए, तो संविधान बचा लेता उसको, हम ऐसे देश में जी रहे। सुन लो दरिंदों कान खोल कर, मरना नहीं बेटियों को मारना हम सिखाएंगे, दर्द सह लिया हमने बहुत, अब तुम जैसों की जिंदगी दर्दनाक बनायेंगे। अपील है सरकार से , कानून ऐसा मजबूत बनाया जाए, बलात्कार करने वाला दरिंदा, सजा से कभी बच ना पाए। चौराहे पर लटकाया जाए उसको, हर कोई उसपर थूकता जाए, सारे मौलिक अधिकार खत्म कर उसके, बड़ा सबक सिखाया जाए। बेटियों के साथ घिनौनी हरकत करना, किसी के जहन तक में ना आए, कुछ ऐसा कानून बनाएं, कुछ ऐसा कानून बनाएं। ©Advocate Gautam kejriwal "

White My Heart खुद पर गुस्सा हैं हम "मौमिता" कि तेरी मदद को हम आ न सके। शर्मिंदा हैं हम खुद पर , कि उन दरिंदों को हम पहचान न सके। बलात्कार उन्होंने बस तुम्हारा नही, बलात्कार हम सब का कराया है, हैवानियत भरा कत्ल करके तुम्हारा, हम सब को जीते जी मार गिराया है। जन्म दिया बेटियों को हमने, पर सुरक्षा उनको दे न सके, पाल पोष कर बड़ा किया, पर जीने की आजादी दे न सके। प्राण तुम्हारे गए हैं, मौमिता और शिथिल हम पड़ रहे, काबिलियत हमारी काम न आ रही, डर डर के जीना सीख रहे। कैसे पहचान करें हम उन कुत्तों की, जो हमारी बहन बेटियों को नोच रहे, यदि पकड़ा जाए, तो संविधान बचा लेता उसको, हम ऐसे देश में जी रहे। सुन लो दरिंदों कान खोल कर, मरना नहीं बेटियों को मारना हम सिखाएंगे, दर्द सह लिया हमने बहुत, अब तुम जैसों की जिंदगी दर्दनाक बनायेंगे। अपील है सरकार से , कानून ऐसा मजबूत बनाया जाए, बलात्कार करने वाला दरिंदा, सजा से कभी बच ना पाए। चौराहे पर लटकाया जाए उसको, हर कोई उसपर थूकता जाए, सारे मौलिक अधिकार खत्म कर उसके, बड़ा सबक सिखाया जाए। बेटियों के साथ घिनौनी हरकत करना, किसी के जहन तक में ना आए, कुछ ऐसा कानून बनाएं, कुछ ऐसा कानून बनाएं। ©Advocate Gautam kejriwal

#myheaet

People who shared love close

More like this

Trending Topic