White जितना में तुम्हारा इन्तिज़ार करता हूं कोई कर सकता है क्या
जितना में तुम्हें प्यार करता हूं कोई कर सकता है क्या
अगर हाँ तो तुम चली जाओ मुझे छोड़कर,
चली जाओ बिना पके फल को डाली से तोड़कर
जाते जाते मुझे मेरी कमी बता जाना मेरे प्यार में कोई कमी या फिर तुम भी कोई नई मजबूरी बता जाना
मेरा दर्द अब मुझपे शब्दों से बयां नहीं होता
हैं सच यही एक मर्द कभी भी बेवजह नहीं रोता
ज़ख्म मेरे दिल के अब बहुत गहरे हो गये
तेरी रूह के मेरी सांसों पर पहरे हो गये
तुम्हारा ये ऑनलाइन आकर बिना reply करे चले जाना बहुत दर्द देने लगा था
मैं तो just reply करता था हमेशा तुम्हारी मोहब्बत में सबसे अलग रहने लगा था
मेंने कभी नहीं सोचा था की तुम इस कदर भी छोड़ सकती हो
तुम पर भरोसा ही इतना था कभी सोचा ही नहीं कि तुम भी दिल तोड़ सकती हो
कभी तुम ही थी जो बोलती थी की तुम्हारी आवाज सुने बिना नींद नहीं आती
मैं कैसे भूलूं तुम्हारी बातों को तुम्हारी कोई भी बात मेरे दिमाग से नहीं जाती
मै इतनी मोहब्बत करके भी यार तन्हा रह गया
हर दर्द को यूहीं घुट घुट कर अकेला सह गया
तुम्हारे रोज नए बहाने मुझे सब समझ आते हैं
लेकिन फिर भी हम तुम्हारे सामने प्यार के लिए गिड़गिड़ाते हैं
चले जाएंगे अब हम शायद आपको छोड़कर
इस दुनिया से हमेशा के लिए मुंह मोड़कर
अरे तुम तो मेरी जान थी अब तुमने ही मुंह मोड़ लिया
ऐसी हालत में मुझे अकेला तड़फता हुआ छोड़ दिया
चलो अब मैं मान लूँगा तुम्हारी भी कोई मजबूरी रही होगी
दर्द ए जुदाई में आँख तुम्हारी भी जरूर नम रही होंगी
बस मेरी एक आखिर बात स्वीकार कर लेना
मेरी दी हुई निशानी को संभालकर रख लेना
मोहब्बत तुमने मुझसे बहुत करी शायद मजबूरी ने अलग कर दिया
कमबख्त जाते जाते तुमने भी मेरी आँखों को आंसुओ से भर दिया
तुमसे में आखिर विदाई खुशी खुशी चाहता था
क्युकि अबकी बार में भी कामयाब होना चाहता था
अब तुमसे कोई शिकायत नहीं मेरा खुदा ही मुझसे रूठा हैं
दिल में दर्द बहुत गहरा हैं हर सपना मेरा सच होते होते टूटा हैं 😭💔.............
©Anuj gurjar101
#sad_shayari