कुछ इस तरह से
अब मैं
अपनी ज़िन्दगी को
आसान बनाने चला हूँ
क्योंकि अब मैं
तेरी यादों से टकराने चला हूँ
लिख रखी है मैंने
जो ग़ज़ले तेरे नाम की
वो सारी ग़ज़लों भरे खत को
अब मैं जलाने चला हूँ
फिर न कभी याद आएगी तेरी
और न तड़पेगा मेरा दिल
क्यूंकि अब मैं तुझे और
तेरी याद को अपने दिल से
मिटाने चला हूँ...🎻🎻
Jashn-E-Shayari
with
PRAKASH KASHYAP
जीने की ख्वाहिश...
#nojotopoet
#loveheart
#killerlove
#hotelove
#hatemylife