जो तुमने दिया था साथ उसका वो,कोई और दे नहीं सकता
हॉ शायद उसकी जिंदगी में जगह,तुम्हारी कोई और ले नहीं सकता
पर अब कुछ एहसास नहीं है तुझको,
तो वो भी तुझे महसूस नहीं करती
क्योंकि जानती है वो तुम्हें नहीं चाह सकती कोई और उस जैसे
लेकिन वो भी तो तुमसे शायद प्यार नहीं करती
तुमने जो किया बखूबी जानते हो तुम,
क्या सही,क्या गलत ये पहचानते हो तुम
पर उसने तुम्हारी परवाह करना,अब छोड़ दिया है
उसकी राहों ने खुशियों का शायद कोई मोड़ लिया है
अब एहसास करो भी तो वापिस न जाना राहों में उसकी
अब नई मंजिल,नई राहें,नए रिश्तों में,
मुक्कमल दुआएं है उसकी
#hurt #Nojotovoice#lovehurt#nojotohindi#nojotooficial#kavishala#kalakaksh#Feeling#of#brokenheartofher