उसकी "typing..." पर, खुशी से काँपती मेरी उँगलियाँ. | हिंदी S

"उसकी "typing..." पर, खुशी से काँपती मेरी उँगलियाँ.. इश्क़ है..❤️ उसकी "New profile pic" को.. मिनटों तक.. एकटक झाँकती पलकों की पंखुड़ियाँ.. इश्क़ है.. गुफ्तगू करने की.. अनगिनत ख्वाहिशों के बीच.. "online" होकर भी चीखती खामोशियाँ.. इश्क़ है.. जरा सी आहट पे.. फोन पकड़ कर बैठ जाना.. वो "notification" की टनटनाती घंटियाँ.. इश्क़ है.. कैसे हो? पूछने पर.. "i am fine" बताना लिख कर मिटाना.. मिटा कर छिपाना, वो "draft" में बेबस पड़ी अनकही अर्जियाँ .. इश्क़ है.. अनंत तक चलने वाली "conver" में.. "Hmm" और "K" की तल्खियाँ.. इश्क़ है.. कितने ही "busy" क्यों ना हों ... बस इक बार.. "Last seen" देखने वाली बेचैनियाँ.. इश्क़ है.. हर सुबह की "gm" और देर रात की "gn " इश्क़ है बस बेइंतहा इश्क़ है ❤️❤️ ©Priya Chaudhary "

उसकी "typing..." पर, खुशी से काँपती मेरी उँगलियाँ.. इश्क़ है..❤️ उसकी "New profile pic" को.. मिनटों तक.. एकटक झाँकती पलकों की पंखुड़ियाँ.. इश्क़ है.. गुफ्तगू करने की.. अनगिनत ख्वाहिशों के बीच.. "online" होकर भी चीखती खामोशियाँ.. इश्क़ है.. जरा सी आहट पे.. फोन पकड़ कर बैठ जाना.. वो "notification" की टनटनाती घंटियाँ.. इश्क़ है.. कैसे हो? पूछने पर.. "i am fine" बताना लिख कर मिटाना.. मिटा कर छिपाना, वो "draft" में बेबस पड़ी अनकही अर्जियाँ .. इश्क़ है.. अनंत तक चलने वाली "conver" में.. "Hmm" और "K" की तल्खियाँ.. इश्क़ है.. कितने ही "busy" क्यों ना हों ... बस इक बार.. "Last seen" देखने वाली बेचैनियाँ.. इश्क़ है.. हर सुबह की "gm" और देर रात की "gn " इश्क़ है बस बेइंतहा इश्क़ है ❤️❤️ ©Priya Chaudhary

#aaina

People who shared love close

More like this

Trending Topic