माँ तुमको
18 केरेट का गहना दे सकती हैं
मगर वो खुद में एक हीरा है
माँ
24 केरेट क्या
माँ का कोई केरेट ही नही होता
माँ तो अनमोल होती है
जिसका ना कोई केरेट होता
हैं
ना ही उसकी कीमत लग सकती
है
बोलो सब मेरी माँ
मेरे साथ रहे
सारे संबंधियों पर आजमा लेना
जब तुम प्रॉब्लम में हो
फिर माँ के सामने जाना
अगर मेरी बात झूट नही है तो
माँ बिना बोले तुम्हारी प्रॉब्लम को जानने की कोशीश करेगी और वो ही एक मात्र आपकी की सलाह कर और निर्बह करेगी
I think
©M͓̽o͓̽h͓̽i͓̽t͓̽Ro͓̽c͓̽k͓̽ f͓̽4͓̽4͓̽
माँ तुमको
18 केरेट का गहना दे सकती हैं
मगर वो खुद में एक हीरा है
माँ
24 केरेट क्या
माँ का कोई केरेट ही नही होता
माँ तो अनमोल होती है
जिसका ना कोई केरेट होता