#NojotoVideo💞
Tap to Listen
Read in Caption #NojotoVoice
गुजरे कूचा -ए- यार से बदल गयी चाल मत पूछो
बाद उसके कैसा हुआ है हमारा हाल मत पूछो
नैन-नक्श अप्सरा के , हुस्न-ए-जमाल मत पूछो
दीवाने हो जाओगे तुम भी, ज्यादा सवाल मत पूछो
वीरानों की गलियाँ भी भरी है उनके ही दीवानों से
महज़ नाम लेने से होगा कितना बवाल मत पूछो