मैं तब भी मैं ही था और तुम तुम
पर मैं तुम्हारे लिए बो मैं नही बन पाया जिस की जरूरत तूमे थी
और तुम बो नही बन पाई जिस की तलाश मै कर रहा था
हम दोनो के एक दूसरे के लिए उम्र भर का साथ तो सोच रखा था
पर ये उम्र भर सिर्फ हमारे जेहेंन मैं था
किस्मत मैं नही
बक्त हम से कुछ और चाहता था
शायद इसलिए
ना मैं तुम्हारा बन पाया
ना मेरे तुम
विजय...
©shidha sadha banda
✍️✍️✍️