तुम मुझे समझाने से ज्यादा समझते हों
तुम मेरी छोटी छोटी नादानियों पर गुस्सा नहीं
करते बल्कि मुझे कहते हों तुम जैसी भी हों सच्ची हों
कहने को तुम बड़ी हो गई हों पर
मेरी जान अभी भी तुम बच्ची हों
मेरी तनहाई में मेरा शोर हो तुम
दिल की बोहोत अच्छी और प्योर हों तुम
©Ring roy
#तुम
#Jaan #life #nojohindi #nojofamily