कुछ बातें सीखने में बहुत वक़्त लगता है
किसी और के तरह दिखने में बहुत वक़्त लगता है
अपनी ज़िंदगी में अपनी ख़ुद की पहचान बनाओ दोस्त
किसी और के रंग में ढलने में बहुत वक़्त लगता है
अपनी परिभाषा तुम ख़ुद बनो
किसी के इशारों पर थोड़ा कम चलो
कर लो जी भर के गलतियां मगर
गलतियों से सीखकर तुम आगे बढ़ो
©Astha Gupta
#English