White सपने पूरे होते है अगर उसमे सांसे हो,
धड़कन हो,
और मर मिटने की आरजू हो,
सपने पूरे होते है।
सपना एक अहसास है उस कल की,
जिसे आज आंखों ने देखा है,
दिल ने कितने शोर को दरकिनार करते हुए,
उस अहसास को एक छोटा ही सही,
ठहरनें को एक जहां दिया,
वक्त की दामन टूटकर,
पिघलने को एक कारवां दिया,
क्योंकि सपने पुरे होते है अगर उसमे सांसे हो,
धड़कन हो
और मर मिटने की आरजू हो,
सपने पूरे होते है।
©Prashant Roy
#Sad_shayri #Hindi#hindi_poetry @Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). IshQपरस्त gaTTubaba @Rakesh Srivastava @it's_ficklymoonlight