मेरी छोटी छोटी सी बात पे
तेरा नाराज़ होना
अच्छा लगता है मुझे,
मेरे पास होने से
तेरी सासों का यू थम सा जाना
अच्छा लगता है मुझे,
बसंत की तो बात ही छोड़ दो तुम,
तेरे सिर्फ साथ होने से
पतझड़ का मौसम भी अब
अच्छा लगता है मुझे।
©Kavyamarg.in
#MoonBehindTree