मेरी कहानी आपके साथ साझा करना चाहती हूं।
अब तक का जिंदगी का सफर बहुत कठिन रहा किंतु
फिर भी मुस्कुरा कर आगे बढ़ती जा रही हूं।
जीवन में आगे बढ़ते हुए पाया कौन अपना है कौन पराया।
अभी तक की जिंदगी में यही समझ में आया है की औरत
को अपने पैरों पर खड़ा होना अति आवश्यक है।
नौकरी छोटी हो या बड़ी हो स्त्री को हर हाल में अपना कोई ना
कोई बिजनेस डालना चाहिए और अपना एक घर अपने ही
पैसों से बनाना चाहिए ताकि जब कहा जाए अपने बाप के
घर जा तो स्त्री अपने माता-पिता के यहां नाक रगड़ने के
लिए ना जाकर अपने बनाए हुए घर में जाकर रह सके।
उन पुरुषों से भी कहूंगी जो स्त्री का सम्मान करना नहीं जानते।
अरे स्त्री आपकी खातिर अपना सब कुछ तो छोड़ आती है पीछे।
फिर क्यों आप स्त्री को कभी आगे बढ़ता हुआ देखना नहीं चाहते।
जलील पन की सारी हरकतें पार कर देते हैं आप।
क्या कहें इंसान है या राक्षस है आप।
चलिए ठीक है आज की कहानी में इतना ही बहुत है।
©writer Sunita.
#chai मोटिवेशनल कोट्स हिंदी #nojohindi #Nojoto