Unsplash झूठों ने झूठों से कहा है सच बोलो सरकारी ऐलान हुआ है सच बोलो,
घर के अंदर झूठों की एक मंडी है दरवाजे पर लिखा हुआ है सच बोलो।
गुलदस्ते पर यकचहेती लिख रखा है गुलदस्ते के अंदर क्या है सच बोलो,
गंगा मैया डूबने वाले अपने थे नाव में किसने छेद किया है सच बोलो।
राहत इंदौरी साहब 🙏🙂
©Mayank
#leafbook remember old days 🙃