कई दिनों से मेरी आंख फड़क रही है,
लगता है जैसे उसे देखने को तड़प रही है,
बस यही तो मसला है उसके दीदार में,
बीच में एक लंबी सड़क पड़ रही है,
मै अजीब कशमकश में हूं इन दिनों,
बारिश का मौसम है,
और मेरे सीने में आग भड़क रही है,
ये आंखों को किसने ख़बर कर दी,
वो बेवजह इस आग पर पानी छिड़क रही है,
शुक्र है दिल सलामत है मासूम,
सांसे अभी तक धड़क रही है।
#SadStorytelling #Nojoto #ghazal #poem #viral #Shayar #innocent