White हमारी हिन्दी
मुझ से हम सब तक
मैं से हम सब की दास्तान
प्यार और दोस्ती के पल
कबीर और रैदास के बोल
क्या कहूँ! संकट मोचन का बल
रामायण में हनुमान का प्रबल
तुलसीदास की करूँ बढ़ाई दिल से
भूलाऐ न भूले सुमित्रा, दिनकर
अन्य महान कवियों की पंकतियाँ
सराहती, बहलाती करती हमें सबल!
हिन्दी मेरी बोलती बड़े प्यार से
हिन्द का मैं हूँ गौरव
जब भी बोलो प्यार से माँ
करो प्रणाम तुम, अरदास कभी
नित खिलती है क्यारियाँ मीठे बोल की
हिन्दी हमारी सजती है हर पल!
©Sita Prasad
#hindi_diwas प्रेरणादायी कविता कविताएं हिंदी कविता हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविताएँ