White जला के मुझे अब,सब अपने घर को चल दिए,
मिटा के मेरी हस्ती,सब अपने घर को चल दिए ।
जिन्हें मैं अपना समझा था,वो सब भूल गए मुझे,
दो बूंद आँसू गिरा के,सब अपने घर को चल दिए ।
राम-नाम सत्य है,बस सब यही गाथा गाते रहे,
उम्र हो गयी थी कह,सब अपने घर को चल दिए ।
ज्ञान की बातें बंटती रहीं,मृत्युशय्या सजती रही,
"अनिल" को छोड़,सब अपने घर को चल दिए ।
©ANIL KUMAR,)
#Sad_Status
#anilkumar
#lifequotesforever
#anil_quotes
#मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)